अल्मोड़ा: खतरे का सबब बनती डाइट की निर्माणाधीन चहारदीवारी से गिरती मिट्टी

अल्मोड़ा। गैस गोदाम लक्ष्मेश्वर लिंक रोड के बगल में लगते हुए डाइट की चहारदीवारी का कार्य आरईएस(RES) द्वारा किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था द्वारा करवाये जा रहे चहारदीवारी के लिए खोदी गयी जमीन की मिट्टी ठेकेदार द्वारा गैस गोदाम लिंक रोड पर डाली गई है जिससे आते जाते वाहनों के रपटने का खतरा है, जिससे कोई दुर्घटना या अनहोनी घट सकती है तथा जान माल को खतरा हो सकता है। एक तो गैस गोदाम लिंक रोड की स्थिति दयनीय है ऊपर से मिट्टी डालने से स्थिति और खराब हो गयी है। लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह मोनू ने बताया कि विभाग के एई को हफ्ते भर पहले से इस संबंध में बताया है लेकिन आज रविवार 28 फरवरी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, आज भी काफी फ़ोन किये लेकिन एई ने फ़ोन नही उठाया।