श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले होंगे। जबकि स्नातकोत्तर स्तर पर विवि द्वारा आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही प्रवेश होंगे। गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने बताया कि विवि की प्रवेश समिति और अकादमिक काउंसिल की बैठक में यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उक्त निर्णय लिए जा चुके है। कहा कि विवि के तीनों परिसरों में गत वर्षों की भांति प्रवेश के लिए पंजीकरण समर्थ पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। कहा कि गढ़वाल विवि से संबद्ध सभी महाविद्यालय में भी प्रवेश के पंजीकरण भी समर्थ पोर्टल के माध्यम से हो इसके लिए प्रयास किये जा रहे है। डीएसडब्ल्यू प्रो. एमएस नेगी ने बताया कि दिल्ली से संचालित होने वाले समर्थ पोर्टल के अधिकारियों से लगातार गढ़वाल विवि से संबद्ध महाविद्यालय और संस्थानों में संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों तथा उनमें सीटों की संख्या को समर्थ पोर्टल पर अपलोड किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे प्रवेश के इच्छुक छात्रों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। कहा कि समर्थ पोर्टल में सूचना यदि जल्द नहीं डाली जाती है तो संबद्ध महाविद्यालय गत वर्ष की भांति ही छात्रों के प्रवेश अपने स्तर पर पंजीकरण करवाएंगे। लेकिन स्नातक स्तर पर हुई सीयूईटी प्रवेश परीक्षा एवं स्नातकोत्तर स्तर पर विवि द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों को ही अपना पंजीकरण करवा पायेंगे। विवि से संबद्ध महाविद्यालय में प्रवेश ले चुके छात्रों की सभी सूचनाएं समर्थ पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। जिससे उनके अंक पत्र एवं डिग्री एवं अन्य सभी प्रमाण पत्र निर्गत किए जा सके।