गर्भपात करवाने में संलिप्त होने पर होगी कड़ी कार्रवाई

पौड़ी(आरएनएस)।बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिले में पंजीकृत सभी निजि अल्ट्रासाउंड केंद्रों, नर्सिंग होम, रेडियोलॉजिस्ट और गायनोलॉजिस्ट चिकित्सकों और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ लिंगानुपात सुधार को लेकर आयोजित बैठक में डीएम ने अफसरो को लिंगानुपात को संतुलित करने तथा अनधिकृत गर्भपात को रोकथाम के लिए निगरानी सिस्टम को ऑनलाइन बनाने के निर्देश दिए। कहा कि यमित रूप से केंद्रों की निगरानी करें तथा जागरूकता अभियान चलाए जाए। कहा कि जो भी अनधिकृत गर्भपात करवाने में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष संलिप्त पाया जाता है उनके विरूद्व कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि जो भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा, एनएम, एएनएम आदि अनधिकृत गर्भपात करवाने में संदिग्ध प्रतीत होते हैं उनकी सीडीआर( कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड ) निकाली जाए। कहा कि गर्भवती महिलाओं और अल्ट्रासाउंड केंद्रों का फिल्ड सर्वे करते हुए गर्भवती महिलाओं की शुरूआती अवस्था में ही पंजीकरण को अनिवार्य रूप से शत फीसदी करें। बैठक में सीडीओ अपूर्वा पांडे, नोडल अधिकारी डा. पारूल, डा. मालती, डा. हर्षपाल, आशीष रावत आदि शामिल थे।