हरिद्वार(आरएनएस)। हाथियों के झुण्ड गंगा पार के जंगल से आकर पंजनहेडी, किशनपुर, बहादुरपुर जट आदि गांवों में गन्ने और धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों ने वनप्रभाग से हाथियों को रोकने के ठोस उपाय करने की मांग की है। पिछले कई दिनों से हाथियों का झुंड जंगलों से गंगा पार कर मिस्सरपुर, किशनपुर, पंजनहेड़ी, ज्यापोता, अजीतपुर, बिशनपुर, कुंडी, रानीमाजरा, चांदपुर, कटारपुर, फेरुपुर, शाहपुर गांव के खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुचा रहे हैं। किसान इस बार नेम हररोज प्रतिदिन वन विभाग को बता रहे हैं। उनका कहना है कि इलाके में गन्ने और धान की खेती को बचाने के लिए वन कर्मियों की गश्त बढ़ाई जाए।