गंगा दशहरे पर भक्तों ने लिया देवता का आशीर्वाद

नई टिहरी(आरएनएस)।  चंबा ब्लॉक के अटल आदर्श ग्राम पांगर में गंगा दशहरा के मौके पर रविवार को घंडियाल देवता मंदिर में महापूजा व भंडारे का आयोजन किया। इस मौके पर गांव के प्रवासियों ने मंदिर पहुंचकर देवता का आशीष लेते हुए सुख-संमृद्धि की कामना की। वहीं अपने पश्वा पर अवतरित होकर घंडियाल देवता ने भक्तों को आशीर्वाद भी दिया। रविवार को पांगर गांव स्थित घंटाकर्ण मंसापूर्ण मंदिर में आयोजित दो दिवसीय महापूजा का यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया। महापूजा में गांव की ध्याणियों व प्रवासी लोगों ने पहुंचकर कुलदेवता का आशीष लिया। मंदिर समिति अध्यक्ष सेनि सूबेदार गबर सिंह सजवाण ने बताया कि, प्रति वर्ष मंदिर में पूजा व भंडारे का आयोजन किया जाता है, जबकि तीन वर्ष में एक बार भव्य महापूजा, यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया जाता है। वहीं घनसाली के प्राचीन शक्तिपीठ राजराजेश्वरी मंदिर चूलागढ़ बासर में गंगा दशहरा के मौके पर भव्य जात पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर ट्रस्ट समिति महासचिव भाष्कर नौटियाल और उपाध्यक्ष सुंदर लाल शास्त्री ने बताया कि, मां राजराजेश्वरी टिहरी के प्रसिद्ध सिद्धपीठों में से एक है, यहां पर प्रतिवर्ष गंगा दशहरा के अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों माता की भव्य जात यात्रा में शामिल होते हैं। बताया कि इस वर्ष अव्यवस्था के कारण गंगा दशहरा का अधिक प्रचार प्रसार नहीं किया गया फिर भी तीन हजार के लगभग श्रद्धालु यहां पर पहुंचे हैं। मौके पर मंदिर समिति अध्यक्ष नीलम भट्ट, डॉ. विजय कुमार नौटियाल, रावल देवेश्वर प्रसाद नौटियाल, जसराम नौटियाल, पंकज भट्ट, कुंवर सिंह, विष्णु प्रसाद, जीतराम, हिरामणी, शिवप्रसाद आदि मौजूद रहे।