हरिद्वार(आरएनएस)। गणेश चतुर्थी के मौके पर मूर्ति विसर्जन करने गया युवक की गंगा में डूबकर लापाता हो गया। देररात तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात 38 वर्षीय निखिल गुप्ता (38 वर्ष) उर्फ कट्टपा निवासी संदेश नगर, कनखल अपने दोस्तों के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए राजघाट क्षेत्र में गंगा किनारे पहुंचा था। प्रतिमा को गंगा में प्रवाहित करते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बहता चला गया। साथी युवक उसे बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
