गांधी पार्क के पास मजदूर का शव बरामद

रुद्रपुर। शहर में एक मजदूर का शव गांधी पार्क के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जेब से मिले निवास प्रमाण पत्र से पता चला कि मृतक सदर पीलीभीत का रहने वाला था। रविवार सुबह गांधी पार्क के पास लोगों को अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा दिखाई दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगें से जानकारी ली और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शिनाख्त नहीं होने पर मृतक के पहने कपड़ों की तलाशी ली गई तो मृतक की जेब से निवास प्रमाण पत्र मिला। इसमें पता चला की मृतक सदर पीलीभीत निवासी बनवारी लाल (45 साल) पुत्र बालकराम था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस का कहना था कि बनवारी यहां मजदूरी करता था और इसका कोई ठिकाना नहीं था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।