रुड़की(आरएनएस)। थाना क्षेत्र के हसनपुर मदनपुर गांव के 50 से अधिक ग्रामीणों ने रविवार को थाने पहुंचकर गांव के मंदिर में हुई चोरी के मामले को लेकर जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस से वार्ता के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। रविवार को दोपहर के समय गांव के ग्राम प्रधान मोनी सैनी समेत दीपक कुमार, अंकित कुमार, जगबीर, नरेश कुमार, अंकित कुमार, सुमित कुमार, हिमांशु, प्रीतम, अजय कुमार, मनोज कुमार समेत 50 से अधिक ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर बार-बार हो रही चोरियों को रोकने और दूसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने ग्रामीणों से वार्ता की। बाद में ग्रामीणों को पुलिस ने आश्वासन देते हुए बताया कि दूसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस पर ग्रामीण शांत होकर वापस लौट गए।