जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय परिसर में लगाए गए 90 सीसीटीवी कैमरे

रुद्रपुर(आरएनएस)। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय में सुरक्षा विभाग भवन में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना और निगरानी कक्ष का उद्घाटन विवि के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने सुरक्षा विभाग एवं उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में लगाए गए इन कैमरों के माध्यम से परिसर में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों को नियंत्रित किया जा सकेगा। विश्वविद्यालय परिसर में 90 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे विश्वविद्यालय परिसर में अप्रिय घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। सुरक्षा अधिकारी डॉ. जी.एस. बोहरा ने बताया कि परिसर वासियों की सुरक्षा, परिसर में चोरी न हो और लोगों के जानमाल की सुरक्षा के लिए इन सीसीटीवी कैमरों की स्थापना और निगरानी कक्ष का निर्माण कराया गया है। इस अवसर पर डॉ. विवेकानन्द, डॉ. एएस जीना, डॉ. एएस नैन, डॉ. जेपी जायसवाल, रविन्द्र मिश्रा, मदन सिंह मेहरा, धर्मपाल यादव, प्रकाश जोशी एवं अन्य अधिकारी एवं सुरक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।