रुड़की(आरएनएस)। शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया। हादसे से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। रुड़की और मंगलौर की अग्निशमन टीम ने आग बुझाने के लिए कड़ी मश्क्कत की। लंढौरा रोड पर दिलशाद निवासी मुंडलाना थाना मंगलौर और सलीम निवासी गाधारोणा थाना मंगलौर की फर्नीचर की दुकान है। जहां पर शनिवार सुबह के समय आग लगने से हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना दुकान मालिकों को दी। जिसके बाद लोगों की मदद से दुकान मालिकों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन आग विकराल रूप लेकर आसपास की दुकानों को अपनी बढ़ने लगी। इस भी सूचना मिलने पर अग्निशमन के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद कर्मचारियों ने शटर को ऊपर उठकर आग को कड़ी मशक्कत कर बुझा दिया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। अग्निशमन टीम में अतर सिंह राणा, विपिन सिंह तोमर, हरीशचंद्र राणा, सुनील सिंह, शंकर, अजब सिंह, अब्दुल रहमान, भपेंद्र सिंह और रविंद्र सिंह शामिल रहे।