देहरादून। एफआरआई में चुतुर्थ श्रेणी के पदों पर चल रही भर्ती में दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। धारा चौकी इंचार्ज आशीष रावत ने बताया कि चकराता रोड स्थित चिल्ड्रन एकेडमी में एफआरआई के एमटीएस पदों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि परीक्षा अधीक्षक विशाल भारती ने तहरीर दी। बताया कि अहमदाबाद की निजी कंपनी परीक्षा आयोजित करा रही है। बताया कि सोमवार को चिल्ड्रन एकेडमी स्थित सेंटर में दीपक सिंह का पहचान पत्र लेकर परीक्षा देने आए युवक का चेहरा, बायोमेट्रिक नहीं मिले। हस्ताक्षर और फिंगर प्रिंट भी नहीं मिले। जांच में पता लगा कि दीपक सिंह निवासी असालवन, दुबिया, भिवानी हरियाणा की जगह देवेश शर्मा निवासी अवांगाबाद, मथुरा परीक्षा देने पहुंचा था। उसे धारा चौकी पुलिस के हवाले किया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ दूसरे की जगह परीक्षा देने के आरोप में केस दर्ज दिया है। वहीं अपनी जगह दूसरे को परीक्षा देने के लिए भेजने वाले युवक की पुलिस तलाश कर रही है।