रुड़की(आरएनएस)। दो माह पूर्व खेड़ाजट गांव में फायरिंग करने के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस घटना में कई आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। पुलिस के अनुसार 19 दिसंबर की देर रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि खेड़ाजट गांव में कुछ लोगों के बीच झगड़े में फायरिंग हो रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस को देखकर आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने मौके से 30 खोखा कारतूस, 19 प्लास्टिक कारतूस डॉट समेत अन्य असलाह बरामद किया था। पुलिस ने उप निरीक्षक मनोज सिंह की तहरीर पर शिव व शिवम तथा दूसरे पक्ष के आर्यन व वर्णित तथा अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही दो आरोपियों को जेल भेज दिया था। जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को आर्यन निवासी खेड़ाजट को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।