हरिद्वार(आरएनएस)। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक फैक्ट्री में चोरी कर रहे कर्मचारी को रंगेहाथों पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद हो गया है। इंस्पेक्टर विजय सिंह के मुताबिक टीएचडीसी कॉलोनी सेक्टर-तीन शिवालिक नगर निवासी अनुज राठी ने शिकायत कर बताया कि मंगलवार की शाम वह गैस प्लांट में अपनी एनकेबी कंपनी में पहुंचे। जहां गेट के अंदर से एक युवक हाथ में कट्टा लेकर भागने लगा। उसे पकड़ लिया और कट्टा चेक करने उसके अंदर से करीब 20 किलो स्क्रू बरामद हुए। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी कर्मचारी है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हासिम निवासी दादूपुर गोविंदपुर रानीपुर बताया है।