रुड़की(आरएनएस)। औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत युवक के साथ कुछ लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह संजय कुमार निवासी संपला जनपद सहारनपुर फैक्ट्री में काम के लिए पहुंचा था। तभी कुछ युवकों ने रास्ते में रोककर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इससे वह घायल हो गया। घायल ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए तीन युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाते कार्रवाई की मांग की। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि घायल युवक का मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मामले की पड़ताल की जा रही है।