देहरादून(आरएनएस) इंजीनियरिंग मैनेजर के बंद घर में लाखों की चोरी हो गई। चोर घर से करीब चार लाख रुपये के गहने और 12 हजार रुपये नगदी चुरा ले गए। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मयंक भुगल निवासी चकशाह नगर इंजीनियरिंग मैनेजर की नौकरी करते हैं। वह निजी काम से एक मार्च को घर का ताला लगाकर परिवार समेत दिल्ली चले गए। चार मार्च की सुबह पड़ोसी से पता लगा कि उनके घर में चोरी हो गई है। वापस आकर देखा तो चोर घर से करीब चार लाख रुपये के गहने और नगदी ले गए। सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पता लगा कि चार मार्च की रात 1:40 बजे तीन चोर घर के पास पहुंचे। इनमें एक बाहर बाइक पर खड़ा रहा। अन्य दो घर में घुसे। उन्होंने तसल्ली से उनका घर खंगाला। घर से तड़के 3:20 बजे बाहर निकले। चोर फुटेज में नशेड़ी प्रतीत हो रहे हैं। वह अपने साथ लाया डंडा भी घर में छोड़ गए। घटनाक्रम को लेकर मयंक ने नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी। एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह बताया कि पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।