रुद्रपुर(आरएनएस)। नगर के जेल कैंप रोड पर इलेक्ट्रानिक शोरूम में रविवार देर रात आग लग गई। तड़के तीन बजे पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटे। चार अग्निशमन वाहनों से कर्मियों को आग बुझाने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा। इस दौरान शोरूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जीआईसी मैदान के सामने सिटी इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामी सिराज अली व मेराज अली रविवार देर रात भाई दूज पर शोरूम बंद कर घर चले गए। शोरूम के दोमंजिले में तीन परिवार रहते हैं। रात करीब दो बजे धमाके की आवाज सुनकर दो मंजिले से एक किरायेदार नीचे उतरा। उसने देखा कि शोरूम से आग की लपटें शटर को तोड़कर बाहर निकल रही थीं। किरायेदार ने इसकी सूचना शोरूम स्वामी और पुलिस को दी। इस पर कोतवाल प्रकाश सिंह दानू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की सूचना पर दमकल कर्मी भी अग्निशमन वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि काबू नहीं हो पा रही थीं। सिडकुल स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय से एक और अग्निशमन वाहन बुलाया। फिर भी दोनों वाहन आग नहीं बुझा सके। कोतवाल ने नानकमत्ता मेले से दो अग्निशमन वाहनों को भी मौके पर मंगाकर आग बुझाने में लगाया। करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। शोरूम स्वामी सिराज अली व मेराज अली ने बताया कि शोरूम में दीवाली और त्योहारी सीजन के कारण काफी सामान भरा हुआ था। कोई भी सामान नहीं बचा। सारा जलकर राख हो गया। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं है। अग्निशमन अधिकारी दुर्गा सिंह भंडारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। शोरूम स्वामी ने अभी नुकसान का विवरण नहीं दिया है।