रुद्रपुर(आरएनएस)। इलेक्ट्रॉनिक सामान के थोक गोदाम में भीषण आग लगने से करीब दो करोड़ से ज्यादा का सामान जलकर खाक हो गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किच्छा बाईपास स्थित भारत इंजीनियरिंग वर्क्स में रविवार सुबह सात बजे फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना मिली। इस पर अग्निशमन अधिकारी (एफएसओ) महेश चंद्र के नेतृत्व में दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग की भयावहता को देखते हुए पंतनगर फायर स्टेशन और बजाज इंडस्ट्री से भी एक-एक गाड़ी मंगवाई गई। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चार दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। एफएसओ महेश चंद्र ने बताया कि आग काफी तेजी से फैली थी, जिससे गोदाम में रखा सारा सामान जल गया। प्रथमदृष्ट्या शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है, लेकिन पूरी स्थिति जांच के बाद ही स्पष्ट होगी। गोदाम के मालिक सुनील सोनी ने बताया कि उनके यहां से इलेक्ट्रॉनिक सामान की सप्लाई होती है। यहां इलेक्ट्रॉनिक पैनल, ट्यूबलाइट, बल्ब और अन्य उपकरण रखे जाते हैं। आग से करीब दो करोड़ से ज्यादा के नुकसान का अनुमान है।
