अल्मोड़ा। युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा “ऑपरेशन नया सवेरा” मुहीम की शुरूवात की गयी जिसके अन्तर्गत सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी को नशे के तस्करों पर सतर्क नजर रखते हुए कार्यवाही के निर्देश के साथ-साथ विभिन्न माध्यमों से युवाओं को जागरूक किये जाने के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
‘इसी क्रम में दिनाॅक-13.01.2021 की प्रातः थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र कुमार पन्त एवं पुलिस टीम द्वारा नैल कमान तिराहे पर वाहन संख्या- डीएल-8सीएयू- 1822 स्विफ्ट डिजायर को चैक किये जाने पर उसमें सवार पांच व्यक्तियों के कब्जे से कुल-27.081 किग्रा० गांजा बरामद किया है।
थानाध्यक्ष सल्ट ने बताया कि एसओजी की सूचना पर प्रातः चैकिंग की कार्यवाही पर स्विफ्ट कार से पांच व्यक्तियों के कब्जे से क्रमशः 13.500 किग्रा०, 13.500 किग्रा० (कुल 27.081 किग्रा०कीमत- 1,35,405 रूपये) बरामद कर पांचों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व थाना सल्ट में धारा- 08/20/22/60 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि ये गाॅजे को जैराज गाॅव सराईखेत के पास से दिल्ली ले जा रहे थे, जिसे वहाँ पर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचते हैं। तस्करी में लिप्त वाहन को सीज किया गया है। नशाखोरी के विरूद्व अल्मोड़ा पुलिस का अभियान जारी है।
अभियुक्तों का विवरण
1- विपिन कुमार उम्र-30 वर्ष पुत्र करनैल सिंह निवासी- डी-21 निहाल बिहार नागलोई थाना निहाल बिहार नई दिल्ली।
2- कमाल उम्र- 43 वर्ष पुत्र अतिर रहमान निवासी- बी/197 शिव बिहार जेजे कालोनी उत्तम नगर नई दिल्ली।
3-दीपक कुमार उम्र-32 वर्ष पुत्र श्री विजय कुमार निवासी- 83 एफ, सैक्टर 4डीआईजेड एरिया बाबा खड़िक सिंह मार्ग थाना बाराखम्बा नई दिल्ली ।
4- संजय कुमार उम्र-25 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह सी/ओ दूरबीन सिंह निवासी- बी-162 जेजे कालोनी शिव बिहार उत्तम नगर थाना उत्तम नगर नई दिल्ली।
5- जीतेन्द्र कुमार उम्र-30 वर्ष पुत्र दूरबीन सिंह निवासी- 162 जेजे कालोनी शिव बिहार उत्तम नगर थाना उत्तम नगर नई दिल्ली।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र कुमार पन्त, का० विरेन्द्र सिंह, का० सूरज बोरा, का० भूपेन्द्र सिंह।(एसओजी), का० मनमोहन सिंह। (एसओजी), हो०गा० किशनकुमार, चालक नरेन्द्र भाकुनी शामिल रहे।