उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में जनवृद्धि परिवार निधि लिमिटेड शाखा, सूलीठांग के निदेशक रमेश चन्द्र नौटियाल, सुरेश चन्द्र नौटियाल सहित पांच आरोपियों पर कई ग्राहकों से शाखा में एफडी, आरडी आदि में निवेश करवाकर परिपक्व होने पर पैसे वापस न करने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में इसी साल मई माह में थाना धरासू में सुरेश कुमार निवासी वार्ड नंबर एक चिन्यालीसौड़ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व में धरासू पुलिस टीम ने जांच में करीब एक करोड़ से अधिक की धनराशि की धोखाधड़ी पाई। धरासू पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपियों 55 वर्षीय रमेश चन्द्र नौटियाल पुत्र नीलाम्बर दत्त नौटियाल निवासी ग्राम गुलाड़ी थाना बड़कोट और 48 वर्षीय सुरेश चन्द्र नौटियाल पुत्र जमुना प्रसाद नौटियाल निवासी गुलाड़ी को धरासू बैंड के पास से गिरफ्तार किया।