अल्मोड़ा। पुलिस चौकी भिकियासैंण में पुलिस और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में ईद को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। साथ ही कोरोना संक्रमण के चलते सरकार की गाइड लाइन का पालन करने का आह्वान किया गया। सोमवार को बैठक में थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीष अहमद ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए ईद का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में घरों में ही मनाया जाना है। मस्जिद के बजाय नमाज भी घरों में ही पढी जायेगी। उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिये अनिवार्य रूप से बाजार में मास्क पहनकर लोगों से आने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, दुकानदारों से भी मास्क पहनने, सनेटाइजर का इस्तेमाल करने, दुकान में भीड़ जमा नहीं होने देने सबंधी जानकारी दी। साथ ही नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने पर जोर दिया। उन्होंने सवारी वाहनों से तय मानकों के अनुसार ही सवारी बैठाने पर भी जोर दिया है। यहां थानाध्यक्ष अनीष अहमद, व्यापार संघ अध्यक्ष विजय लटवाल, सचिव मदन मेहरा, देव गिरी, जगत सिंह, पान सिंह जीना, गुड्डू खान,मोहम्मद इस्लाम, हासिम आदि रहे।