रुद्रपुर(आरएनएस)। ई-रिक्शा चालक के 10 रुपये किराया मांगने पर कुछ युवकों ने तलवार से हमला कर उसे घायल कर दिया। नगर के मुख्य चौक पर हुई घटना से भगदड़ मच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोमवार को पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वार्ड 11 निवासी रामकुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 15 जून को नगर के बिजटी चौराहे से मेन चौराहे तक वार्ड नंबर 6 नहर पार निवासी रमेश उसके ई-रिक्शा में बैठा था। 10 रुपये किराया तय हुआ। मुख्य चौराहे पर पहुंचने पर रमेश ने नहर पार छोड़ने को कहा। इस पर उसने 10 रुपये और किराया मांगा। आरोप है कि 20 रुपये किराया बताने पर उसने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। घायल होने पर उसने अपने बेटे को फोन किया। बेटे के पहुंचते ही रमेश ने अपने साथियों को बुलाकर उसके पुत्र प्रमोद दास के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। रानू, मोहित, रवि ने तलवार, कलछी और अन्य धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। प्रमोद को गंभीर हालात में हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी रमेश, रानू, मोहित, रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।