मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है: महेश नेगी

अल्मोड़ा/ द्वाराहाट: द्वाराहाट से महेश नेगी का टिकट कटा है, इस पर विधायक महेश नेगी का कहना है कि उनके खिलाफ लगातार षड्यंत्र किया गया है। विपक्ष के लोगों के साथ साथ सत्ता के भी कुछ लोगों ने उनके खिलाफ षड्यंत्र किया, जिस वजह से उनका टिकट कटा है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के द्वाराहाट विधानसभा से मौजूद विधायक महेश नेगी का टिकट बीजेपी ने काट दिया है और उनकी जगह अनिल शाही को उम्मीदवार बनाया है। महेश नेगी का टिकट काटे जाने के बाद महेश नेगी ने कहा है कि उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है, यही नहीं महेश नेगी ने कहा कि मैं विधानसभा क्षेत्र में लोगों के लिए काम करता रहा और कुछ लोग देहरादून और दिल्ली में मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचने का काम करते हुए मेरा टिकट काटा है। कोविड महामारी के दौरान वह लगातार जनता के बीच सक्रिय रहे, लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा नहीं दिखाया, जिसका उन्हें दुख है। हालांकि वह पार्टी के एक सच्चे और ईमानदार कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)