द्वाराहाट: कोरोना टैस्टिंग और वैक्सीनेशन में तेजी लाने की मांग, डीएम को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा/ द्वाराहाट: द्वाराहाट में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा नई नई पहल चलाई जा रही है, लोगों को कोरोना से कैसे बचा जाए इसकी जानकारी दी जा रही है। वहीं द्वाराहाट क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वायरस के चलते गांव-गांव में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन में तेजी लाने की मांग की है। उन्होंने इस को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर तपन शर्मा को ज्ञापन दिया और डीएम को भी इस संदर्भ में ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया कि कोरोना महामारी का संक्रमण गांव में बढ़ता जा रहा है जिसके कारण लोगों में भय का माहौल पैदा हो रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में विकासखंड द्वाराहाट के अधिकतर गांव मैं काफी संख्या में लोग सर्दी जुखाम और बुखार से जूझ रहे हैं। सही उपचार और टेस्टिंग नहीं होने से लोग घर पर ही इलाज करवा रहे हैं। हम सब समाजसेवी आपसे अनुरोध करते हैं कि टीकाकरण में तेजी और गांव-गांव में टेस्टिंग अनिवार्य रूप से किए जाने की जरूरत है। ज्ञापन सौंपने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह रावत, नारायण सिंह रावत, ललित बिष्ट, किशन सिंह, गोविंद सिंह रावत, बसंत कुमार, नवीन चंद्र, वीरेंद्र सिंह नेगी मौजूद रहे।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)