अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर बारिश के दौरान राहत और बचाव कार्य में सक्रिय पुलिस टीम ने द्वाराहाट क्षेत्र में एक परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। द्वाराहाट थाना क्षेत्र के ग्राम कौला के मिशन कंपाउंड में निवास कर रहे इसाई समुदाय के परिवार के मकान की दीवार मंगलवार को लगातार हो रही तेज बारिश के कारण गिर गई। दीवार गिरने से मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही द्वाराहाट थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त हिस्से को तुरंत खाली कराया। परिवार को मकान के सुरक्षित हिस्से में शिफ्ट किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने परिवार को थाने का संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की।