अल्मोड़ा / द्वाराहाट : द्वाराहाट विधायक महेश नेगी ने कहा है कि उनके क्षेत्र में विधायक निधि के काम तेजी से हो रहे हैं। मौजूदा वित्तीय वर्ष में अब मात्र 136.64 लाख की निधि ही शेष बचती है उन्होंने विधायक निधि में 6.02 करोड़ रुपए शेष होने की खबरों को गलत करार दिया है।
विधायक महेश नेगी ने बताया कि इस वित्त वर्ष के लिए 75 लाख रुपए के प्रस्ताव डीडीओ दफ्तर भेजे गए हैं। मौजूदा समय में सल्ट उपचुनाव की आचार संहिता लागू है आचार संहिता समाप्त होने के बाद इन प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। विधायक महेश नेगी ने बताया कि वर्ष 2017-18 से लेकर अब तक उन्होंने विधायक निधि का इस्तेमाल जनता से जुड़े कार्यों को पूरा करने में खर्च किया है।
(मनीष नेगी, द्वाराहाट)