अल्मोड़ा, द्वाराहाट: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कोविड के बढ़ते कहर को देखते हुए राज्य में सरकारी ऑफिस को 28 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। वहीं, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 44 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इन मौतों को मिलाकर अब तक 2146 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को 1748 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिलाकर 110664 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा के द्वाराहाट ब्लॉक से एक खबर सामने आ रही है कि द्वाराहाट में आज कोरोना के फिर से 10 नए केस सामने आये है जो द्वाराहाट के ध्याड़ी गांव के हैं, इनकी पुष्टि द्वाराहाट सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डा. रवि शंकर ने की है। ध्याड़ी के साथ-साथ कई और गांव के मिरई तथा और गांव से भी पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। डॉ. रविशंकर का कहना है की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, लगातार हाथ धोते रहें तथा मास्क का प्रयोग करें। जो लोग पॉजिटिव आए हैं उन्हें घर में ही आइसोलेट किया गया है।
(रिपोर्ट मनीष नेगी द्वाराहाट)