काशीपुर(आरएनएस)। ड्यूटी करने के लिए घर से निकली एक महिला संदिग्ध परिस्थितियो में लापता हो गई। पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज क ली है। कटरामालियान निवासी संदीप गोस्वामी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 58 वर्षीय माता कमलेश गोस्वामी नगर निगम में कार्यरत हैं। रोजाना की भांति 18 जून को सुबह साढ़े नौ बजे उसकी मां कमलेश नगर निगम जाने की बात कहकर घर से निकली थीं। वहां से उन्हें दीनदयाल पार्क आवास विकास जाना था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंची और न ही घर वापस आई हैं। तमाम संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी उनका कहीं कुछ पता नहीं लग सका है। पुलिस ने तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की है।