रुडकी। खानपुर क्षेत्र में भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। ट्रैक्टर पर बैठे सभी पांच लोग भूसे के नीचे दब गए। पुलिस ने उनको बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने छह वर्षीय बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जबकि चार घायलों का इलाज चल रहा है। रविवार को उत्तर प्रदेश में जिला बिजनौर के मंडावर गांव का सुनील पुत्र शेर सिंह ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं का भूसा लादकर ले जा रहा था। उसके ट्रैक्टर पर छह साल का मासूम देव पुत्र सुनील निवासी बालावाली नई बस्ती तौफीर (मुजफ्फरनगर) समेत इसी गांव के हुकम सिंह की बेटी आरती व काजल और लक्सर के कुड़ी भगवानपुर का सोनू कुमार पुत्र रामपाल सैनी भी बैठे थे। ट्रॉली में काफी ऊंचाई तक भूसा भरे होने के कारण ट्रैक्टर हिचखोले खा रहा था। इसी वजह से पोड़ोवाली गांव से आगे जाटू वाली पुलिया के नजदीक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और पलटकर सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरा। इससे ट्रैक्टर पर बैठे पांचो लोग भूसे के नीचे दब गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे एसओ खानपुर रविंद्र कुमार ने पुलिसकर्मियों व राहगीरों की मदद से भूसा हटाकर पांचों को उसके नीचे से निकाला और उन्हें लक्सर के सरकारी अस्पताल भेजा। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने देव को मृत घोषित कर दिया। बाकी चारों को भी गंभीर बताकर इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है। एसओ ने बताया कि परिजनों के अनुरोध पर जिलाधिकारी के आदेश मिलने पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा रहा है।