रुड़की(आरएनएस)। 18 मई की शाम खानपुर के माड़ाबेला निवासी रोहित पुत्र रमेश अपने दोस्त ललित के साथ बाइक में पेट्रोल डलवाने जा रहा था। रास्ते में पंकज पुत्र काला निवासी तुगलपुर, खानपुर की बाइक से उसकी बाइक को टक्कर लग गई थी। इसमें घायल हुए रोहित का देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा था। उसके भाई धर्मेंद्र ने पंकज के खिलाफ खानपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। सोमवार देर शाम अस्पताल में रोहित की मृत्यु हो गई। स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मंगलवार को परिजनों ने गांव लाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। खानपुर एसओ मनोहर सिंह रावत ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर मुकदमे की धारा तरमीम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
