दुर्घटना में तीन की मौत होने में मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। हाईवे पर शंकराचार्य चौक के नजदीक बुधवार को डाक कांवड़ वाहन की चपेट में आने से पिता पुत्री समेत तीन लोगों की मौत होने के मामले में कनखल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कनखल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिए। उधर, गंभीर रूप से घायल एक महिला का इलाज एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए शिवम निवासी ग्राम फिना थाना सिवाला कलां बिजनौर यूपी ने बताया कि उसके मामा का बेटा पुष्पेंद्र निवासी ग्राम अहमदपुर नीगू नंगला थाना कांठ जिला मुरादाबाद यूपी अपनी बाइक से उसके भाई रोहित, भाभी पूजा और भतीजी माहिरा (13 माह) के साथ गांव वापस लौट रहा था। शंकराचार्य चौक के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार में आ रहे एक डाक कांवड़ वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया। जिसके चलते पुष्पेंद्र, रोहित और माहिरा की मौत हो गई। जबकि भाभी पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल पूजा को इलाज के लिए जिला अस्पातल के बाद हॉयर सेंटर रेफर किया गया है। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। डाक कांवड़ वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।