देहरादून(आरएनएस)। देहरादून में 18 करोड़ रुपये की जमीन धोखाधड़ी में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अमजद, बाबा अमरीक सिंह गिरोह का मास्टरमाइंड है। आरोपियों के खिलाफ देशभर में 18 मुकदमे दर्ज हैं। वो पूरे देश में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर चुके हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 21 मार्च 2024 को प्रोपर्टी डीलर गोविंद पुंडीर ने राजपुर थाने में जमीन धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि अगस्त 2023 में अमजद अली निवासी कमलेशपुर छुटमलपुर उनके बड़े भाई उपेंद्र थापली से मिला था। अमजद ने बताया कि बुढ़ादल समिति नादेड महाराष्ट्र के बाबा अमरीक सिंह स्कूल और आश्रम बनाने के लिए जमीन देख रहे हैं। 18 सितंबर 2023 को अमजद, राम अग्रवाल, सचिन गर्ग, मुकेश गर्ग, सुमित बंसल, अर्जुन शेखावत, रणवीर, अदनान आदि गोविंद से मिलने दून आए। उन्होंने बताया कि कुछ किसान कनराल में अपनी जमीन बेच रहे हैं। अमरीक को जमीन पसंद आ गई। उन्होंने गोविंद को संबंधित जमीन का बयाना करने के लिए कहा। कहा कि बाद में जमीन को अमरीक सिंह को बेच देंगे। इससे उन्हें अच्छा मुनाफा होगा। विश्वास में आकर गोविंद ने 15 करोड़ रुपये दे दिए। जब गोविंद रजिस्ट्री कराने करनाल पहुंचे तो भूमि के मालिक किरनपाल और सहयोग सुखराम ने निजी कारणों से फिलहाल रजिस्ट्री नहीं करने की बात कही। गोविंद इसके बाद अमरीक सिंह से मिले। अमरीक ने कुछ समय बाद रजिस्ट्री के लिए कहा। बाद में किरणपाल ने बताया कि अमरीक को इनकम टैक्स विभाग ने पकड़ लिया। फिर गोविंद को तीन करोड़ रुपये की व्यवस्था करने के लिए कहा। रुपये नहीं देने पर पुरानी रकम नहीं लौटाने का डर दिखाया गया। आरोप है कि उन्होंने तीन करोड़ भी दे दिए, लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई।