काशीपुर(आरएनएस)। विवाह समारोह से दुल्हन के जेवर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी गए जेवर बरामद कर लिए हैं। मोहल्ला बंबाघेर, रामनगर निवासी विकास कश्यप पुत्र अशोक कश्यप ने 27 दिसंबर को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक माह पूर्व माता मंदिर रोड स्थित पंजाबी सभा में रामनगर से बारात आई थी। वर पक्ष की ओर से दुल्हन के लिए लाए गए आभूषण एक गाड़ी में रखे थे। विवाह समारोह के दौरान अज्ञात चोर वाहन से दुल्हन के जेवरात चोरी कर ले गया। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू की। एसएसपी के निर्देश पर घटना के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया। एक सूचना के आधार पर पुलिस ने क़ब्रिस्तान गेट के पास शिवनगर, रुद्रपुर निवासी गौरव सागर उर्फ जमूरा पुत्र नन्हें लाला सागर को धर दबोचा। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी गए सोने के जेवरात मांग का टीका, गले का लॉकेट व चांदी की पायल व झुमके आदि बरामद कर लिए हैं। पुलिस टीम में कोतवाल विक्रम सिंह राठौर, एसआई विपुल जोशी, कंचन पड़लिया, प्रकाश बोरा आरक्षी प्रेम कनवाल व नरेंद्र टम्टा रहे।