देहरादून। पलटन बाजार की दुकानों में पानी भरने से दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने आक्रोश जताया। अध्यक्ष पंकज मैसोन ने बताया कि बारिश से पांच दुकानों में पानी भरा है। पहली बरसात में दुकानों में पानी घुस गया, जिससे सामान खराब हो गया। कहा कि व्यापारी स्मार्ट सिटी के कार्यों से तंग हो चुके हैं। नालियों के ऊपर स्लैब डाला गया है और नालियों की ढंग से सफाई तक नहीं की गई। बारिश होने पर व्यापारियों ने खुद ही स्लैब उठाकर नालियों की सफाई की, फिर भी ठीक से सफाई होने के कारण दुकानों में पानी घुसा है। कहा कि नाली के बीच से जो बिजली कि तारें जा रही है उसमें भी पानी और कूड़ा रुक रहा है। उन्होंने डीएम, मेयर, राजपुर विधायक, नगर आयुक्त को फोन कर मौके की स्थिति बताई। उन्होंने पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था करने के साथ ही व्यापारियों के नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। इस मौके पर संरक्षक सुशील अग्रवाल, युवा महामंत्री दिव्य सेठी, संयोजक संतोख सिंह आदि मौजूद रहे।