हरिद्वार(आरएनएस)। घर से पास की दुकान पर सामान लेने गई दो किशोरियां लापता हो गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने किशोरियों की तलाश तेज कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। ब्रह्मपुरी बस्ती निवासी एक महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री रविवार रात में करीब 8:30 बजे अपनी सहेली के साथ पास की ही एक दुकान पर सामान लेने गई थी। काफी देर होने पर भी उसकी बेटी घर लौटकर नहीं आई। बेटी के नहीं लौटने पर दुकान पर पहुंची तब उसकी बेटी का अता-पता नहीं चल सका। न ही उसकी सहेली अपने घर पहुंची। परिजन ने पूरा क्षेत्र खंगाल लिया लेकिन किशोरियों का सुराग नहीं लग सका। परिजन सीधे शहर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने किशोरियों की गुमशुदगी दर्ज कर ली। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने जानकारी दी कि किशोरियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।