अल्मोड़ा। जिले के ताकुला और हवालबाग ब्लॉक में दोस्त एजुकेशन द्वारा परवरिश कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इन कार्यशालाओं में ताकुला ब्लॉक के सोमेश्वर प्रथम और ताकुला सेक्टर, तथा हवालबाग ब्लॉक के अल्मोड़ा प्रथम और शीतलाखेत सेक्टर की 134 आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यशालाओं में शिक्षिकाओं को परवरिश कार्यक्रम की जानकारी दी गई, जिसमें बच्चों के मानसिक विकास और अभिभावकों की भूमिका पर ज़ोर दिया गया। अभिभावकों को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए टोल-फ्री नंबर 01141194284 की जानकारी दी गई। कॉल करने के बाद अभिभावकों को बच्चे की उम्र, कॉल सुनने के समय और ब्लॉक कोड से जुड़े तीन सवालों के जवाब देने होते हैं, जिसके बाद वे कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं। इस अवसर पर सीडीपीओ ताकुला दमयंती धर्मसत्तू, सुपरवाइजर बसु पांडे, नीमा साह, विनीता वर्मा, गीता देवी, दोस्त एजुकेशन के राहुल जोशी और 134 आंगनबाड़ी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।