देहरादून(आरएनएस)। दून शहर के सैंतालीस वार्डों में आए दिन ठप हो रहे सफाई वाहनों के संचालन को लेकर प्रशासक और नगर आयुक्त ने वाटरग्रेस इकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर को तलब किया है। शासन ने निगम को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मांगों पर सुनवाई नहीं होने को लेकर कंपनी के कर्मचारी अब तक छह से सात बार हड़ताल कर चुके हैं। जून माह का वेतन समय पर नहीं मिलने से नाराज वाहन चालक और हेल्पर एक बार फिर हड़ताल पर रहे। इससे सत्तर हजार घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से कूड़ा नहीं उठ पाया था। निगम के मुताबिक अब तक कंपनी के कर्मचारी सात बार हड़ताल पर जा चुके हैं। कंपनी अपने कर्मचारियों के साथ समन्वय नहीं बना पा रही। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि करोड़ों रुपये के बजट से कंपनी को नए सफाई वाहन उपलब्ध करवाने और हर माह लाखों रुपये का भुगतान करने के बावजूद यदि कंपनी नियमित रूप से कूड़ा नहीं उठवा पा रही तो यह चिंताजनक है। शासन ने भी बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासक नगर निगम सोनिका ने अब कंपनी के डायरेक्टर को तलब किया है। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने स्वास्थ्य अनुभाग को निर्देश दिए हैं कि कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।