देहरादून(आरएनएस)।  राजपुर थाना क्षेत्र के दून विहार इलाके में मंगलवार तड़के एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का शव उनके किराये के मकान में फर्श पर पड़ा मिला। मौत से ठीक एक रात पहले मृतक के साथ उसके दो परिचितों ने मारपीट की थी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिसके बाद पुलिस ने विसरा सुरक्षित रख लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर राजपुर प्रदीप सिंह ने रावत ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब आठ बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि दून विहार स्थित मकान में किराये पर रहने वाले पंकज मिश्रा अचेत अवस्था में पड़े हैं। सूचना पर राजपुर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि पंकज घर के पिछले कमरे में बेड के पास मुंह के बल फर्श पर गिरे थे और उनकी सांसें थमी हुई थीं। उन्हें तुरंत दून अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि तड़के करीब 3:30 से 4:00 बजे के बीच पंकज ने पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत की थी। वह टॉयलेट गए थे। बाहर आते समय पैर फिसलने से गिर गए। पत्नी के मुताबिक पति का वजन अधिक होने के कारण वह उन्हें उठाकर बेड पर नहीं लिटा सकीं। इसलिए नीचे ही कंबल ओढ़ाकर सुला दिया। सुबह जब शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो उन्होंने मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि घटना से एक रात पहले पंकज के दो परिचित वहां आए थे और किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा व मारपीट हुई थी। उस वक्त भी पुलिस मौके पर पहुंची थी। तब पंकज ने खुद को ठीक बताते हुए मेडिकल कराने या लिखित शिकायत देने से मना कर दिया था। उस समय मकान मालिक और पड़ोसी भी वहां मौजूद थे। मंगलवार को दून अस्पताल में मृतक के परिचितों की मौजूदगी में पंचनामा भरा गया। शरीर पर कोई बाहरी गंभीर चोट के निशान नहीं मिले हैं। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण क्लीयर नहीं किया गया। जांच के लिए विसरा सेंपल एफएसएल भेजा जाएगा।