दून में ट्रांसजेंडर ने खोला पहला रेस्टोरेंट


देहरादून(आरएनएस)।  सीमाद्वार स्थित आईटीबीपी रोड पर सोमवार को ट्रांसजेंडर के पहले रेस्टोरेंट का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,दर्जाधारी विनोद उनियाल और पूर्ण दर्जाधारी रविंद्र सिंह आनंद ने किया। रेस्टोरेंट की संस्थापक अदिति शर्मा एक ट्रांसजेंडर हैं और पहले वे अपना फूड ट्रक चलाती थीं। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने अदिति के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि उनको बहुत खुशी है कि अदिति जैसे लोग समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपने लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा कर रहे है। यही नहीं लोगों को रोजगार से भी जोड़ रहे हैं। विनोद उनियाल ने भी इसे एक नई पहल बताया। रविंद्र आनंद ने कहा कि अदिति जैसे लोग समाज को नई दिशा दे रहे हैं। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं सर्व महिला शक्ति समिति के अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता, तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रिया गुलाटी, मधु मारवाह, मंजू हरनाल, रमनप्रीत कौर, अंजू बारी और डॉक्टर स्वाति सहित कई लोग मौजूद रहे।