देहरादून(आरएनएस)। उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित डा. आरपी नैनवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहला मैच दून किंग राइडर और दूसरा मैच दून सुपर किंग्स ने जीता। पुलिस लाइन ग्राउंड में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहला मैच दून डेयरडेविल्स और दून किंग राइडर के बीच खेला गया। डेयरडेविल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में 124 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर चार विकेट से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में दून चैंपियन और दून सूपर किंग्स मैदान में उतरे। पहले बल्लेबाजी करते हुए चैंपियन निर्धारित 20 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना पाई। जवाब में किंग्स ने 16.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दो विकेट से जीत दर्ज की।