ऋषिकेश(आरएनएस)। नगर पालिका डोईवाला के हंसूवाला गांव में पेयजल समस्या से क्षेत्रवासी परेशान हैं। शनिवार को गुस्साए लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ हल्ला बोला। उन्होंने चेताया कि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र स्थित जल संस्थान कार्यालय में हंसूवाला के लोगों ने एकत्रित होकर जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी कर अधिकारियों को ज्ञापन दिया। सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने कहा कि जल संस्थान द्वारा पिछले चार माह से हंसूवाला में पिछले चार माह से पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। क्षेत्रवासी लगातार शिकायत कर रहे हैं, बावजूद इसके विभाग द्वारा कोई भी समाधान नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र में पशुओं को पिलाने तक के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्रवासी बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। ईद पर भी विभागीय अधिकारियों से क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र में टैंकर भेजने के लिए कहा था, लेकिन विभाग ने इसे अनदेखा किया। कहा कि यदि दो दिन के भीतर पेयजल सुचारु रूप से गांव में नहीं पहुंचा तो समस्त गांव वाले आंदोलन करेंगे। अब्दुल मलिक ने कहा कि जल संस्थान कार्यालय में फोन करने पर कोई भी फोन नहीं उठाता। प्रदर्शन करने वालों में अब्दुल गनी, तौकीर हसन, मोहम्मद जमाल, मोहम्मद जुबेर, अधिवक्ता मोहम्मद हसन आशिक, अब्दुल, वाहिद, आदिल, अब्दुल मलिक, इलियास, इकराम, सोहैल, सलमान, अनस आदि शामिल रहे।