ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस प्रशासन ने बीएससी पंचम सेमेस्टर के फेल छात्रों की कॉपियां दोबारा जांचने का निर्णय लिया है। साथ ही कम अंक वाले छात्र-छात्राओं को असाइनमेंट जमा कर अंक बढ़ाने का भी मौका दिया जा रहा है। इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य का घेराव किया। इसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को उनकी मांग मानने का भरोसा दिलाया। ऋषिकेश कैंपस में दूसरे दिन कालेज पहुंचे प्राचार्य का छात्रसंघ के पदाधिकारियों और छात्र-छात्राओं ने घेराव किया। गुस्साएं छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य कार्यालय को भीतर से बंद कर नारेबाजी करना शुरू किया। परीक्षा नियंत्रक और परीक्षा प्रभारी के मौके पर पहुंचने के बाद छात्र शांत हुए और फेल सभी छात्र-छात्राओं की कॉपियां दोबारा जांचने की मांग की। प्राचार्य से तीखी बहस के बाद कैंपस प्रशासन ने छात्रों की बात मानते हुए फेल छात्र-छात्राओं की कॉपियां दोबारा जांचने की बात कही। जिन छात्र-छात्राओं के इंटरनल अंक कम हैं, ऐसे छात्रों को असाइनमेंट जमा कराना होगा। इससे पुनः आंकलन कर उनके अंकों में सुधार किया जा सकेगा। इसके अलावा कैंपस प्रशासन ने कोविड काल के दौरान हुई परीक्षा में इनवायरमेंट साइंस में फेल छात्रों को भी दोबारा एग्जाम दिलाने पर सहमति दी है। मौके पर प्राचार्य डॉ. एमएस रावत, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विजय प्रकाश श्रीवास्तव, परीक्षा प्रभारी डॉ. एपी सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष साक्षी तिवारी, सचिव अमन पाण्डे, उपाध्यक्ष केशव पोरवाल, यूआर अभय वर्मा, कुलदीप कैंतुरा, मानषी लामा, अनीश पुनिया, अमन, स्वाती, शालीनी, प्रियंका, अमितराम, दीपक, अनिरूद्ध शर्मा, अनुज पाल, निशांत, हिमांशु आदि मौजूद रहे।