अल्मोड़ा। देवकी नंदन पांडेय इंटर कॉलेज भतरौजखान में इस वर्ष नये प्रवेश पर शिक्षा विभाग ने बैन लगा दिया है। सीईओ एचबी चंद ने इस संबंध में स्कूल प्रबंधक को आदेश जारी कर दिया है। आदेश जारी करने के बाद भी स्कूल में नये प्रवेश किये गये तो विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की जा सकती है। सीईओ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 17 जून 2019 को निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मिली कमियों को 30 सितंबर 2019 तक पूरा करने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने कमियों को पूरा नहीं किया गया। शिक्षा विभाग ने इस वर्ष 14 जनवरी को फिर से कमियों के निराकरण के लिये फिर पत्र भेजा लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं हुई। इस पर सीईओ ने वर्तमान सत्र में विद्यालय में प्रवेश पर बैन लगा दिया है। इधर बीते क्षेत्र के कुछ लोगों ने सीईओ कार्यालय पहुंचे कर विद्यालय में जमीन पर्याप्त नहीं होने पर अन्य अनियमितताओं को सीईओ के सामने रखा था। विद्यालय मानक के तहत संचालित नहीं किये जाने पर बंद करने की भी मांग की थी।