देहरादून(आरएनएस)। जिलाधिकारी देहरादून के साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में सोमवार को 119 लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। कई शिकायतें ऐसी भी मिली कि जो डीएम से मिलने खुद तो नहीं आए थे, लेकिन किसी और के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई जा रही थीं। जिलाधिकारी ने ऐसा मामलों में नसीहत दी कि वह अपनी शिकायत लेकर स्वयं मिलें, बिचौलियों में झांसे में न आएं। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों को लेकर भी अफसरों को संवेदनशीलता के साथ जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। सोमवार को अधिकाश शिकायतें बारिश से नुकसान, जलभराव, भूमि विवाद से जुड़ी थीं। जनसुनवाई में सीडीओ झरना कमठान, एडीएम प्रशासन जय भारत सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, प्रभागीय वनाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन, उप जिलाधिकारी सदर हरि गिरि, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी समेत अन्य मौजूद रहे।