हरिद्वार(आरएनएस)। डीएम कर्मेंद्र सिंह ने सोमवार को जिला मुख्यालय के सरकारी दफ्तरों में छापेमारी की। सुबह 10:15 बजे तक कई अधिकारी दफ्तर नहीं पहुंचे थे। इससे नाराज होकर डीएम ने उनके वेतन पर रोक लगाकर स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम कर्मेंद्र सिंह ने सोमवार को 10:15 बजे से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेसिक तथा माध्यमिक, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दर्शन सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अशोक वैद्य, प्रधान सहायक दीपक सैनी, ड्राइवर मनवर सिंह नेगी अनुपस्थित मिले।