सीसीटीवी निगरानी में संपन्न होगी मतगणना: डीएम

हरिद्वार(आरएनएस)।  डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। मतगणना कार्य में लगे अधिकारी पूरी शुद्धता से मतगणना कार्य संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी। उन्होंने सामान्य निर्वाचन की मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शिता से कराने को लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल के साथ स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर कलक्ट्रेट में बैठक ली। उन्होंने पुलिस बल की तैनाती, रिजर्व ड्यूटी में लगे कार्मिकों की बैठने, सभी एआरओ के पास माइक, पीडब्लूडी नोडल सुरेश तोमर को क्षेत्र की सीलिंग तथा डीएसओ को खानपान आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सीईओ केके गुप्ता को कार्मिकों की उपस्थिति की जांच करने और एडीआईओ सूचना प्रौद्योगिकी यशपाल को तीन जून तक सभी कर्मिकों के रेंडमाइजेशन, पोस्ट पैड, ईवीएम, वीवीपैट की स्कैंनिंग करने के निर्देश दिए।