देहरादून(आरएनएस)। साइबर ठग ने डीएम देहरादून सविन बंसल बनकर जिला प्रशासन के अफसरों से ठगी की कोशिश की। गनीमत रही कि अफसर ऐसे मामलों को लेकर पहले से जानकार थे। उन्होंने सीधे डीएम से संपर्क किया। उनके संज्ञान में मामला आया तो शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ऋषभ कुमार की तरफ से शहर कोतवाली में तहरीर दी गई। कहा कि बुधवार शाम 2:37 बजे जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के आधिकारिक मोबाइल नंबर 7534826066 पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। संदेश में खुद को जिलाधिकारी सविन बसंल बताया। कुछ रकम की तत्काल आवश्यकता होने की बात संदेश में कही। कहा कि बैठक में व्यस्त पर हूँ। रकम भेज दी जाए। शाम को वापस लौटा दी जाएगी। पहले संदेश का जवाब न मिलने पर उसी नंबर से जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के मोबाइल नंबर पर कुछ देर बाद फिर संदेश भेजा गया। इस संदेश में भी तत्काल रकम ट्रांसफर करने को कहा गया। ऐसे मैसेज सहायक जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर समेत कई अन्य अफसरों को पहुंचे। संदेशों पर संदेह होने पर तुरंत डीएम सविन बंसल को जानकारी दी गई। वह समझ गए कि साइबर ठगों ने उनके नाम से ठगी करने की कोशिश की। डीएम के निर्देश पर आपदा प्रबंधन अधिकारी की तहरीर शहर कोतवाली पुलिस ने मामले में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।