चिकित्सा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में निःस्वार्थ भाव से करना चाहते हैं सेवा, तो काम आएगी जिलाधिकारी अल्मोड़ा की ये पहल

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने जनपद में चिकित्सा, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, दिव्यांगजन सहायता सहित विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को निःस्वार्थ भाव से जोड़कर जन सहभागिता के माध्यम से गतिविधियॉ संचालित किये जाने हेतु एक अभिनव पहल की है। इसके अन्तर्गत स्वयंसेवकों का पंजीकरण कराकर उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु आवेदन आमंत्रण किये जा रहे है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज के युवा समाज के हर क्षेत्र में अपना सहयोग दे रहे हैं तथा निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे है, इन युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर इनका डाटाबेस तैयार किया जायेगा तथा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर इनसे कोविड-19 संक्रमण से बचाव, वैक्सीनेशन, शिक्षा, निर्वाचन आदि कार्यों में सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में जो भी युवा इससे जुड़ने चाहते है वह जिलाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष न0 05962-237874, 137875 पर सम्पर्क कर अपना विवरण दर्ज करा सकते है या ईमेल के माध्यम से भी ddmo.alm@gmail.com पर भी अपना विवरण भेज सकते है।