रुड़की(आरएनएस)। डीजे वर्कर की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में लगी है। रुड़की कोतवाली को अनिल कुमार धीमान निवासी पश्चिमी अंबर तालाब ने तहरीर देकर बताया कि पुत्र रवि धीमान 27 नवंबर को रात के वक्त स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली रोड पर हो रहे एक शादी समारोह में डीजे कार्यक्रम में जा रहा था। तभी पुत्र को देर रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिसमें पुत्र की मौत हो गई थी। जबकि स्कूटी, लैपटॉप और मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। जबकि स्कूटी भी कब्जे में ली थी। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया की पुलिस ने मृतक के पिता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाल कर पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की पहचान में लगी है।