जिला अस्पताल में करीब 10 माह बाद हुआ बाल रोग ओपीडी में मरीजों का इलाज

अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में करीब 10 माह बाद बाल रोग विशेषज्ञ ने सोमवार को ओपीडी में मरीजों का इलाज किया। पहले दिन दोपहर तक उनके पास 10 से अधिक बच्चे इलाज को पहुंचे। लंबे समय बाद डाक्टर मिलने से मरीजों ने राहत की सांस ली। सोमवार को बागेश्वर से स्थानांतरण होकर यहां जिला अस्पताल में तैनात डा़ मनीष पंत ने सोमवार को जिला अस्पताल में ओपीडी में बच्चों का उपचार किया। पहले दिन ही उनके पास करीब 10 से अधिक मरीज उपचार को पहुंचे। इधर एक दिन बाद खुले अस्पताल में अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ अधिक देखने को मिली। यहां करीब 250 से अधिक मरीज उपचार को पहुंचे। सुबह से ही मरीज ओपीडी कांउटर, ईएनटी कक्ष, सर्जन कक्ष, नेत्र रोग विशेषज्ञ , जांच लैब, अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर लाइन में लग कर बारी का इंतजार करते दिखे।