पौड़ी(आरएनएस)। ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर धारी देवी के पास सड़क धंसने के मामले में अधिशासी अभियंता (ईई) के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा आपदा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किए जाने पर उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन और डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने विरोध जताया है। सोमवार को फेडरेशन की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर पौड़ी में कई अभियंताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले, डीएम पौड़ी ने एनएच श्रीनगर के अधिशासी अभियंता के खिलाफ आपदा अधिनियम में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे, क्योंकि समय पर सड़क की अस्थाई मरम्मत नहीं होने के कारण भू कटाव को रोका नहीं जा सका। अभियंताओं का कहना है कि इस मामले में एफआईआर करना गलत है और इससे उनके पेशे की गरिमा को ठेस पहुंची है। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने भी एफआईआर वापस लेने की मांग करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि संघ पूरी तरह से अभियंताओं के साथ है और न्यायसंगत कार्रवाई की उम्मीद करता है। विवाद बढ़ने के बीच प्रशासन और अभियंताओं के बीच बातचीत की उम्मीद जताई जा रही है।
